एनएच-74 घोटाले में 21.96 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

करोड़ों के एनएच-74 घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई कर आरोपियों की 21.96 करोड़ रुपये कर संपत्ति अटैच कर दी। ईडी ने देहरादून के त्यूणी, ऊधमसिंहनगर और यूपी के रामपुर में यह कार्रवाई की।
ईडी ने बताया कि, संपत्ति अटैच करने की यह कार्रवाई धन शोधन अधिनियम रोकथाम (पीएमएलए) के तहत की गई। अटैच की गई संपत्ति विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारियों, भूमि मालिकों, किसानों और बिचौलियों की है। इन संपत्तियों में कृषि, औद्योगिक भूमि, व्यावसायिक भूमि और उत्तराखंड के देहरादून और उधम सिंह नगर जिलों और उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की इमारतें शामिल है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि 11 बैंक खातों में जमा राशि और म्यूचुअल फंड भी जब्त किये गए हैं। ईडी ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने राजस्व अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, किसानों और बिचौलियों के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और आरोप पत्र दायर किया था, जिसके आधार पर निदेशालय ने कार्रवाई की।
उधर, देहरादून के त्यूणी थाने के एसओ संदीप पंवार ने बताया कि, ईडी की टीम ने कुलहा गांव में एक ग्रामीण के घर पर छापा मारकर डायरियां, दस्तावेज, संदूक आदि की तलाशी ली और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए। इस दौरान आरोपी ग्रामीण घर में मौजूद नहीं था।