नदी में गिरे युवक के मामले में आया नया मोड़

पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कठायतबाड़ा निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थति में सरयू नदी में गिरने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने युवक की मां की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली है।
13 नवंबर को युवक संदिग्ध अवस्था में नदी में गिर गया था। उसे बाद में हायर सेंटर रेफर कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज में भी मामला संदिग्ध लग रहा था। मालूम हो कि 13 नवंबर को कठायतबाड़ा निवासी 33 वर्षीय संतोष सिंह कार्की पुत्र गिरधारी सिंह कार्की संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नदी में गिर गया था। उसके शरीर में गंभीर चोट थी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस ने उसे जिला अस्पातल भर्ती करवाया। इलाज कर रहे डॉ. आशा मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने अस्पताल के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया। तब पुलिस इसे घटना ही मान रही थी। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। घायल की मां लीला देवी ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर सौंपी है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 146/19, 308, 325 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी कोतवाल मदन लाल ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दबिश देनी शुरू कर दी है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।