मुख्य विद्युत लाईन में गिरा पेड़, रानीखेत नगर की बिजली सप्लाई ठप

रायस्टेट में 33 केवी हाईटेंशन लाईन में पेड़ गिरने से सोमवार को करीब साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक नगर की विद्युत आपूर्ति ठप रही। शादी-विवाह के सीजन में घंटों बिजली गुल रहने से आम लोगों व व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लाईन की मरम्मत के बाद दिन में बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।
मंगलवार की सुबह नगर के रायस्टेट के पास 33 केवी विद्युत लाईन में चीड़ का पेड़ गिरने से लाईन क्षतिग्रस्त हो गई। विद्युत वितरण खंड के एसडीओ सौरभ जोशी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे रायस्टेट के पास लाईन में पेड़ गिर गया। मुख्य लाईन टूटने से नगर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। विभाग की टीम ने मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त लाईन की मरम्मत की। दिन में करीब ढाई बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। इधर, मंगलवार को नगर क्षेत्र में कई शादियां व वैवाहिक कार्यक्रम थे, बिजली के अभाव में शादियों के कार्यक्रम में खलल पड़ने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी ने कहा कि लाईन में फॉल्ट के अलावा भी कई बार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है, सीजन टाईम में विद्युत कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।