वित्तीय स्वीकृति के बाद भी सड़क नही बनने से आक्रोश
प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद भी फुलवाड़ी से खालीधार तक सड़क नही बनने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द सड़क का निर्माण नही होता तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
फुलवाड़ी-खालीधार तक 4 किमी सड़क के लिए प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति तीन साल पहले वर्ष 2016 में मिल गई थी। सरकार से सड़क के लिए तीन करोड़ 49 लाख 70 हजार रुपए भी स्वीकृत हो गए। लेकिन सड़क का निर्माण आज तक नही होने से 10 हजार की आबादी सीधे प्रभावित हो रही है। क्षेत्रवासी करम सिंह दानू ने कहा कि सरकार जहां एक ओर पलायन रोकने की बात कह रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा कर रही है। ऐसे हालात में लोग पलायन करने को मजबूर है। कई बार सड़क को लेकर उच्चाधिकारियों से मुलाकात की। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। विभाग हर बार पैसा नही होने का रोना रो रही है। सड़क नही बनने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरु नही होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर मदन सिंह, भवान सिंह, प्रकाश बघरी, राम सिंह दानू, हयात सिंह, मनोज, प्रवीण, भाष्कर बघरी, दिलीप सिंह दानू, खड़क सिंह, दिवान सिंह ढोकती सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।